Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhरायपुर में पहला सी मार्ट स्टोर शुरू हुआ, मेयर और निगम सभापति...

रायपुर में पहला सी मार्ट स्टोर शुरू हुआ, मेयर और निगम सभापति बने पहले ग्राहक

- Advertisement -

 

रायपुर में पहला सी मार्ट स्टोर शुरू हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार की योजना है जिसके तहत प्रदेशभर में ऐसे स्टोर शुरू किए जा रहे हैं। इसमें स्थानीय स्तर पर तैयार किए जाने वाले प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने उन्हें बाजार देने के मकसद से शुरू किया गया है। सोमवार को रायपुर में ऐसे ही स्टोर का उद्घाटन किया गया।

नेता जी सुभाष स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में जिले का पहला सी-मार्ट स्टोर शुरू हो गया। नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने सी-मार्ट स्टोर का शुभारंभ किया। दोनों नेताओं ने स्टोर के पहले ग्राहक के रूप में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए गए लगभग 50 हजार रुप के हस्त शिल्प, हर्बल साबुन और स्थानीय खाद्य सामग्री की शॉपिंग की। सी- मार्ट स्टोर का संचालन भी पूरी तरह से स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा ही किया जा रहा है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में सुराजी गांव योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों को उनके हाथों से बनाए गए उत्पादों के लिए संगठित बाजार उपलब्ध कराने पूरे प्रदेश में सी-मार्ट स्टोर्स शुरू किए जा रहे है। इससे आर्थिक रूप से महिला समूहों को सक्षम बनाने में मदद मिलेगी।

सी-मार्ट स्टोर में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, माटी कला, हथकरघा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, वन-धन-संजीवनी, बैम्बू आर्ट,, शबरी एम्पोरियम के उत्पादों को भी एक छत के नीचे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

वही सभापति प्रमोद दुबे ने कहाँ की नेताजी सुभाष स्टेडियम में शुरू हुए जिले के पहले सी-मार्ट स्टोर में महिला समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के हर्बल साबुन, आचार, मसाले, मुर्रा, दोना-पत्तल, काजु, विभिन्न प्रकार के शर्बत, देवभोग के डेयरी प्रोडक्ट, कोरिया की हर्बल चाय, लेमन ग्रास चाय, विभिन्न ऑइल से लेकर डिशवॉशर, टायलेट-फ्लोर क्लीनर, मशरूम पाउडर, शहद, तेल-गुड़ भी लोगों के लिए उपलब्ध है। इस सी-मार्ट से हैंडलूम पर बने गमछे और अन्य आकर्षक सूती कपडे़ भी खरीदे जा सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments