
raipur news अग्निशमन दिवस fire day पर शहर में फायर ब्रिगेड रैली fire bridget raily निकाली गई। इस दौरान राजधानीवासियों को आग लगने के कारणों के साथ बचाव के उपायों के प्रति जागरुक किया गया, रैली में डीजी फायर समेत पुलिस police के आलाधिकारी मौजूद रहे। गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती है।
इस तरह की घटनाओं को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए अग्निशमन विभाग fire department की ओर से रैली निकाली गई। रैली में व्यापारियों के साथ मिलकर लोगों को आग से बचाव के तौर-तरीकों की जानकारी गई। व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान में अग्निशमन उपकरणों के इस्तेमाल की जानकारी दी गई, जिसके आगजनी की घटना में नुकसान कम से कम किया जा सके।