Sunday, April 6, 2025
HomeUncategorizedFIRE: जनपद में खड़ी दो मोटर साइकिल में अचानक लगी आग, हुई...

FIRE: जनपद में खड़ी दो मोटर साइकिल में अचानक लगी आग, हुई खाक, कर्मचारी की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टला

- Advertisement -

गरियाबंद। जनपद पंचायत के पीछे रखी कर्मचारी की बाइक में अचानक आग लग गई, एक यामहा बाइक और एक पलसर 150 cc दोनो मोटर साइकल में लगी आग वही दोनो बाइक जलकर पूरी तरीक़े से ख़ाक हो गई बतलाया जाता है की आग की वजह शॉर्टशर्किट हो सकती है,

उल्लेखनीय है कि हादसा बड़ा हो सकता था किंतु जनपद पंचायत में पदस्थ चतुर्थ वर्ग कर्मचारी वाशु के सतर्कता से आग पे क़ाबू पाया गया कर्मचारी ने पाइप वाँ बाल्टी के सहारे लगतार पानी डालकर आग को बुझाया इस दौरान जनपद पंचायत के भीतर ब्लाक स्तरीय मीटिंग चल रही थी जिसमें अनुविभागिय अधिकारी सहित जनपद पंचायत के सीईओ व सचिव सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments