
Raipur News :राजधानी(Capital) में पीड़ित महिला (victim woman)को न्याय देते हुए रायपुर पुलिस(Raipur Police) ने फाइनेंसर संजीव अग्रवाल (Sanjeev Agarwal)के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया है।
आपको बता दे कि मामला गंज थाना इलाके के नमस्ते चौक का है जहां मंगलवार को पीड़ित महिला देवेंद्र नगर निवासी फाइनेंसर संजीव अग्रवाल के पास लोन लेने पहुँची थी जिसके बाद फाइनेंसर ने महिला से छेड़खानी करते हुए इसका विरोध करने पर महिला को जान से मारने की धमकी दे डाली जिसकी शिकायत तत्काल महिला ने गंज थाना पहुँचकर की परंतु फाइनेंसर के रसूख के चलते पुलिस मामला दर्ज करने में हिलहवाला करती रही।
मीडिया से बातचीत पर महिला ने बताया की फाइनेंसर ने महिला को धमकी देते हुए थाना खरीदकर महिला की हत्या करने की धमकी दी थी जिसके बाद महिला ने पुलिस प्रशासन से न्याय नही मिलने आत्मदाह करने का फैसला लिया था। फिलहाल पुलिस ने रसूखदार संजीव अग्रवाल के खिलाफ IPC की धारा 354,506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है, उसकी गिरफ़्तारी नहीं हुई है।