
भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन खत्म होने के बाद अब पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है. बुधवार को शहर में भाजयुमो की ओर से कानून का उल्लंघन किया है,मारपीट और तोड़फोड़ जैसे घटना भी सामने आई है . इन सब पर अब पुलिस ने दो थानों ने 6 FIR की है.
भाजयुमो के प्रदर्शन के दौरान OCM चौक के पास गाली अपशब्दों का प्रयोग एवं पुलिस से अभद्रता करने एवं धक्का देने पर कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया है। OCM चौक के पास ही तुषार चोपड़ा एवं अन्य के द्वारा पुलिस से अभद्रता करने, मारपीट करने, शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कोतवाली थाना में अपराध दर्ज किया गया है।
https://twitter.com/Ind_dailyReport/status/1562696186641158145?t=_miuNKB9hjZywodK7vb5AQ&s=19
वही सिविल लाइन थाने में भी चार अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस के पास प्रदर्शन के की फुटेज हैं, जिनके आधार पर उपद्रव करने वाले कार्यकर्ताओं की पहचान कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को तोड़ा, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, पुलिस बल के साथ झूमाझटकी, मारपीट, बदतमीजी भी की है. जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.