Monday, March 31, 2025
HomeEntertainmentRanbir-Alia की शादी पर था सबका ध्यान, इस मशहूर स्टार ने गुपचुप...

Ranbir-Alia की शादी पर था सबका ध्यान, इस मशहूर स्टार ने गुपचुप ले लिए सात फेरे

- Advertisement -

 

Cyrus Sahukar-Vaishali Malahara Wedding Photos: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें छाई हुई हैं. इसी बीच अब एक और स्टार ने अलीबाग में गुपचुप शादी रचा ली है.  साइरस साहूकार (Cyrus Sahukar) और वैशाली मल्हारा (Vaishali Malahara) की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो कि खूब पसंद की जा रही हैं.

होस्ट, वीजे और एक्टर साइरस साहूकार (Cyrus Sahukar) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड वैशाली मल्हारा (Vaishali Malahara) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

साइरस और वैशाली पिछले छह सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

शादी में श्रुति सेठ, मिनी माथुर, देवराज सान्याल, समीर कोचर और मनोरंजन जगत के कई सितारे शामिल हुए थे. दोस्तों ने उनकी शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसमें सभी काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

वेडिंग लुक की बात करें तो साइरस ने गुलाबी रंग की पगड़ी और सफेद शेरवानी पहनी है, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं, वैशाली ने लाल रंग का लंहगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments