Wednesday, April 2, 2025
HomeChhattisgarhअंतव्यवसायी विभाग के सदस्य विजय बघेल पर जमीन धोखधडी का आरोप, प्रार्थी...

अंतव्यवसायी विभाग के सदस्य विजय बघेल पर जमीन धोखधडी का आरोप, प्रार्थी आरोपी विजय बघेल पर नामांतरण के नाम पर 4 लाख गबन का आरोप लगाया

- Advertisement -

बेमेतरा bemetra news  जिला के ग्राम खैरी मे रहने वाले रामलाल साहु कांग्रेस नेता व अंतव्यवसायी विभाग business department के सदस्य विजय बघेल vijay baghel  पर जमीन धोखधडी का आरोप लगाया है। प्रार्थी विजय बघेल का आरोप है की उसकी 06 एकड 25 डिसमिल को जो ग्राम नांदन व खैरी में है जिसका प्रकरण तहसील न्यायालय नवागढ में चल रहा है, विजय बघेल जमीन नामांतरण कर नाम चढाने की बात कहकर प्रार्थी से अलग अलग किस्तो में नगदी 4 लाख रूपये लिया, किस्तों का रिकॉर्ड बैंक खाते मे उल्लेख है।

जमीन का नामांतरण नही होने पर पैसा वापस मांगने पर आज कल नाम में नामांतरण कराऊंगा कहकर लगातार एक साल से धोखा दे रहा है घटना से परेशान होकर प्रार्थी इसकी शिकायत बेमेतरा थाने पर मामला दर्ज की, मामला पंजीयन होने के बाद भी आज दिनांक तक प्रार्थी को पैसे नही मिले है, जिससे आहत होकर प्रार्थी रामलाल मजबूरन न्याय पाने व दोषी आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग लिए राजधानी रायपुर पहुंचा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments