
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) भले ही लंबे वक्त से सिनेमाई दुनिया से थोड़ा दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अमीषा पटेल के सोशल मीडिया पोस्ट्स अक्सर चर्चा में रहते हैं, जहां एक्ट्रेस के बोल्ड अवतार को फैन्स काफी पसंद करते हैं। ऐसे में एक बार फिर अमीषा ने अपनी हॉटनेस से इंस्टा का पारा बढ़ाया है।
View this post on Instagram
क्या है अमीषा पटेल का वायरल वीडियो….
सोशल मीडिया पर अमीषा पटेल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमीषा स्विमिंग पूल में बिकिनी पहने स्विमिंग करती दिख रही हैं। अमीषा वीडियो में अपनी कातिलााना अदाएं दिखाती दिख रही हैं और काफी बोल्ड दिख रही हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं और एक्ट्रेस की हॉटनेस की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो को विरल भियानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बता दें कि अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 है और वो लंबे वक्त के बाद ऑनस्क्रीन नजर आएंगी। फिल्म में अमीषा के साथ ही सनी देओल और उत्कर्ष लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म गदर 2, 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। गौरतलब है कि ‘गदर: एक प्रेम कथा’, साल 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सनी देओल ने तारा सिंह का किरदार निभाया था। जानकारी के मुताबिक गदर 2 की कहानी, पहले पार्ट के बाद से ही आगे बढ़ेगी। फिल्म के सीक्वल में सनी, अमीषा, उत्कर्ष के साथ ही मनीष वाधवा, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा और लव सिन्हा अहम किरदारों में नजर आएंगे। वहीं फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी इस बार भी अनिल शर्मा के पास है।