Friday, March 28, 2025
HomeEntertainmentENTERTAINMENT NEWS : Salaar 2 को लेकर बड़ा अपडेट, BMCM विलेन ने...

ENTERTAINMENT NEWS : Salaar 2 को लेकर बड़ा अपडेट, BMCM विलेन ने बताया कब रिलीज होगी प्रभास की फिल्म

- Advertisement -

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के विलेन और साउथ के मशहूर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने ‘सलार 2’ को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने ‘सलार 2’ की रिलीज डेट और शूटिंग को लेकर खुलासा किया है. आपको बता दें, सलार में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन प्रमुख भूमिका निभाते हुए नजर आए थे. इस फिल्म के पार्ट 2 का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

साउथ के मशहूर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन इन दिनों ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज के चलते सुर्खियों में हैं. अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म में ये मलयालम सुपरस्टार विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान पृथ्वीराज सुकुमारन ने उनकी फिल्म ‘सलार 2’ को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है. पिछले साल यानी 2023 में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म ‘सलार’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. अब फैन्स सलार के पार्ट 2 की कहानी जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं.

आपको बता दें, सलार के प्रोडक्शन हाउस ‘होमबाले फिल्म्स’ की तरफ से अब तक फिल्म के पार्ट 2 को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. लेकिन पृथ्वीराज सुकुमारन ने ‘सालार 2’ की रिलीज को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ‘वरायटी’ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सालार पार्ट 2 साल 2025 तक रिलीज हो सकती है. यानी प्रभास और पृथ्वीराज के फैन्स को ‘सलार 2’ के लिए फिलहाल 1 साल का इंतजार करना होगा.

जल्द शुरू होगी शूटिंग

सलार 2 की शूटिंग को लेकर पृथ्वीराज सुकुमराज ने कहा कि फिल्म के सीक्वल की शूटिंग कुछ ही दिनों में शुरू की जाएगी. इस फिल्म के लिए प्रशांत नील ने कुछ बड़ी प्लानिंग भी की है. उन्होंने शूटिंग और प्री-प्रोडक्शन की पूरी तैयारी कर ली है और सब कुछ शेड्यूल के हिसाब से चल रहा है. हालांकि एक साथ हिंदी, मलयालम और तेलुगू सिनेमा में काम करने वाले पृथ्वीराज फिलहाल उनकी फिल्म ‘एमपुरान’ में व्यस्त हैं. इस फिल्म से समय निकालकर वो सलार 2 की शूटिंग करने वाले हैं. आखिर में पृथ्वीराज ने ये भी कहा कि ये बात तो तय है कि सलार 2 साल 2025 में रिलीज होगी, लेकिन इस रिलीज को कब और किस तरह प्लान किया जाएगा ये प्रशांत नील, होमबाले फिल्म्स के साथ मिलकर तय करेंगे

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments