Saturday, April 5, 2025
HomeUncategorizedअंधेरे में घर में घुसा, पति समझने पर उठाया फायदा, दुष्कर्म कर...

अंधेरे में घर में घुसा, पति समझने पर उठाया फायदा, दुष्कर्म कर भागा तो चला पता

- Advertisement -

गरियाबंद ज़िले के पांडुका में बुधवार रात घर में घुसकर एक महिला से पड़ोसी युवक के रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया

थाना प्रभारी भूषण चंद्रकार ने बताया कि
पीड़िता द्वारा थाना पाण्डुका में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 10.05.2022 को रात्रि में जब पीड़िता अपने कमरा का लाईट बंद करके दरवाजा को खोलकर कमरा के अंदर अकेली सोयी थी। तब रात्रि लगभग 11.30 बजे गांव के रोशन सेन घर के दीवार से कुदकर अंधेरे में छिपते हुये पीड़िता के सोये हुये कमरा के अंदर आया और पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने लगा तथा प्रार्थिया भी रात के अंधेरे में अपने पति समझकर आरोपी के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगी तभी पीड़िता बात की तो आरोपी गुनमुनाया और कुछ नही बोला तब पीड़िता को अहसास हुआ कि यह आदमी इसका पति नही है, तब आरोपी के हाथ को पकड़कर जोर से चिल्लाते हुये पूछा की तुम कौन हो, तो आवाज सुनकर परछी में सोये पीड़िता के पति व सास उठ गये तो आरोपी रोशन सेन हाथ को छुड़ाकर घर के आंगन से होते हुये घर के दीवार से कुदकर भाग गया। जिसे भागते हुये आंगन में लगे लाईट के रोशनी में प्रार्थिया के पति व सास देखे है, रिपोर्ट पर थाना पाण्डुका में अपराध ल पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी घटना कर फरार हो गये थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुये जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान श्री जे.आर. ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। थाना पाण्डुका के गठित टीम द्वारा आरोपी रोशन सेन पिता मनहरण सेन उम्र 26 वर्ष घटकर्रा, थाना पाण्डुका, जिला गरियाबंद (छ.ग.) को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाण्डुका उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, प्रआर0 ललित साहू, प्रआर0 हेमंत यादव, आरक्षक गंगाधर सिन्हा, सतीश गिरी, राकेश टण्डन, भोगचंद कश्यप का कार्य सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments