
छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में आगामी दिनों विधानसभा चुनाव होना है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव के चलते राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का दौरा भी शुरू हो चुका है। लेकिन इस बीच भाजपा ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया है तो वहीं भूपेंद्र यादव को मध्यप्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। जबकि अश्विनी वैष्णव को मध्यप्रदेश का सह प्रभारी बनाया है। साथ ही केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को छत्तीसगढ़ का सहप्रभारी बनाया गया है।