
रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को आदर्श आचार संहिता की घोषणा कर दी गई है। चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। देश में लोकसभा के चुनाव सात चरणों में होंगे। लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। छत्तीसगढ़ में एक से दो चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। राज्य के कई इलाके नक्सलवाद से प्रभावित हैं जिस कारण से दो चरणों में चुनाव कराए जाने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव भी दो चरणों में कराए गए थे। बता दें कि राज्य में लोकसभा की 11 सीटें हैं। जहां चुनाव कराये जायेंगे।

