Wednesday, July 3, 2024
HomePoliticalEknath Shinde Breaks Down: बच्चों का जिक्र कर विधानसभा में रोने लगे...

Eknath Shinde Breaks Down: बच्चों का जिक्र कर विधानसभा में रोने लगे सीएम एकनाथ शिंदे

- Advertisement -

Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र विधानसभा ( Maharashtra Assembly Election) में आज शिवसेना-बीजेपी (Shiv Sena BJP) ने मिलकर बहुप्रतिक्षित फ्लोर टेस्ट (Floor Test) को पास कर लिया. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार के पक्ष में 164 विधायकों ने वोट किया. वहीं, उनके विपक्ष में 99 वोट पड़े. इसको लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा में सभी को धन्यवाद दिया.

इस दौरान एकनाथ शिंदे हादसे में जान गवां चुके अपने बच्चों का जिक्र करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मेरे दो बच्चों की मृत्यु हो गई थी (मुख्यमंत्री रोने लगे) उस समय आनंद दिघे ने मुझे समझाया. तब सोचता था कि किसके लिए जीना है, मैं परिवार के साथ रहूंगा. अपने संबोधने में सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे के आशीर्वाद से आज एकनाथ शिंदे ने सरकार बनाई है. मेरे साथ पिछले 15 से 20 दिनों तक शिवसेना के 40 विधायकों, 11 निर्दलीय विधायकों ने मुझपर विश्वास रख कर जो इतना बड़ा निर्णय लेने की हिम्मत की इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं.

‘विश्वास नहीं हो रहा कि मैं सीएम बन गया’ – एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि मैं आज बातौर मुख्यमंत्री इस सभागृह में बोल रहा हूं, क्योंकि अगर महाराष्ट्र की अलग-अलग घटनाओं को देखें तो लोक प्रतिनिधि विपक्ष से सत्ता की तरफ जाते हैं लेकिन आज यह ऐतिहासिक घटना है जिसे देश और राज्य देख रहा है.

मुझ पर विश्वास जताने के लिए शिवसैनिकों का शुक्रिया-एकनाथ शिंदे
शिंदे ने कहा कि मुझे देवेंद्र जी ने बताया कि 33 देश इस कार्यवाही को देख रहे हैं. हमारे साथ में कई मंत्री थे जो अपना मंत्रिपद छोड़कर हमारे साथ आए. 50 विधायक हमारे साथ आए. मेरे जैसे किसी कार्यकर्ता पर शिवसेना के नेताओं ने जो विश्वास दिखाया है उसके लिए मैं उन सबका धन्यावाद देता हूं. जब हमने इस मिशन की शुरुआत की तब मुझसे किसी ने नहीं पूछा कि हम कहां जा रहे हैं और कब तक जा रहे हैं. विधानसभा में विधान परिषद चुनाव के दिन जिस तरह मुझसे बर्ताव किया गया उसे कई विधायकों ने देखा. जो बर्ताव किया गया वो मुझसे सहन नहीं हुआ और मुझे फोन आने लगे. सभी ने मेरे साथ चलने की बात की.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments