
राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हयालाल की हत्या के विरोध में 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बन्द का आव्हान विभिन्न हिन्दू वादी संगठनों के द्वारा किया गया जो पूरी तरह सफल रहा।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा आहूत छत्तीसगढ़ बंद का आज दुर्ग में व्यापक असर देखने को मिला। दुर्ग पूरी तरह से बंद रहा। यहां तक कि किराना की दुकानें, चाय-पान ठेले आदि भी बंद रहे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैंयालाल नामक व्यक्ति की गला काटकर नृशंस हत्या करने के विरोध में विहिप व बजरंग दल ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था। दोनों दलों के आह्वान को भाजपा ने अपना समर्थन दिया।
आज सुबह से ही विहिप, बजरंग दल समेत भाजपा व उसके अनुशांगिक संगठनों द्वारा शहरभर में घूम-घूमकर प्रतिष्ठान, दुकानें व व्यवसाय बंद रखने की अपील की गई। उदयपुर में कन्हैंया लाल के साथ जिस प्रकार क्रूरतापूर्वक हिंसा हुई है, इससे हिंदू समाज आक्रोशित व उद्वेलित है। जेहादी मानसिकता वाले हत्यारों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी हत्या की धमकी दी। ऐसी घटनाओं से हिंदू समाज डरने वाला नहीं है।
इधर, आज सुबह से ही भाजपा के कार्यकर्ता भी शहर में घूमकर बंद को अपना समर्थन देने की अपील करते नजर आए। जिला भाजपा के अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा अपनी टीम के साथ बंद का समर्थन जुटाने निकले। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नितेश साहू की अगुवाई में युवाओं का दल जगह जगह प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील करता दिखा। जिला भाजपाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कल ही प्रदेशव्यापी बंद को अपना समर्थन दिया था और भाजपा के सभी प्रकोष्ठों के साथ ही सभी १३ मंडलों से बंद को सफल बनाने की अपील की थी।