Tuesday, April 1, 2025
HomeBusinessEARNING IDEA : रोजाना 17 रुपये का न‍िवेश आपको बना देगा करोड़पत‍ि,...

EARNING IDEA : रोजाना 17 रुपये का न‍िवेश आपको बना देगा करोड़पत‍ि, आज से ही कर दें शुरुआत

- Advertisement -

Best Investment Plan : आपने अपने और पर‍िवार के फ्यूचर के ल‍िए क्‍या प्‍लान क‍िया है. अगर आपने अभी तक कुछ प्‍लान नहीं क‍िया है तो जल्‍द से जल्‍द इस पर ध्‍यान देने की जरूरत है. न‍िवेश के ल‍िए आप अपने क‍िसी जानकार से भी सलाह ले सकते हैं. इस मामले में हम आपको कुछ चीजें सजेस्‍ट कर रहे हैं, आप चाहें तो इससे भी कुछ आइड‍िया ले सकते हैं. न‍िवेश जब शुरू कर द‍िया जाए तब ही अच्‍छा है.

रोजाना बस 17 रुपये की बचत

आप यद‍ि रोजाना छोटा न‍िवेश भी करते हैं तो इससे बड़ा फंड तैयार हो सकता है. हम आपको बताएंगे क‍िस तरह आप कम निवेश से भी बड़ा फंड (Large Fund With Small Investment) बना सकते हैं. हम आपको 500 रुपये महीने के प्‍लान के बारे बता रहे हैं. अगर आप इसे रोजाना के ह‍िसाब से देखें तो यह 16.66 रुपये करीब (17 रुपये) होता है. हर द‍िन 17 रुपये बचाना बड़ी बात नहीं है.

SIP पर म‍िलता है अच्‍छा र‍िटर्न

शुरुआत में आप म्‍यूचुअल फंड में न‍िवेश कर सकते हैं. 500 रुपये महीने की एसआईपी (SIP) से आपके करोड़पत‍ि बनने की ख्‍वाह‍िश पूरी हो सकती है. आइए जानते 500 रुपये से कैसे 1 करोड़ का फंड तैयार हो सकता है? आपको रोजाना 17 रुपये (500 रुपये महीने) का निवेश म्‍यूचुअल फंड में करना होगा. प‍िछले कुछ सालों में म्‍यूचुअल फंड ने 20 प्रतिशत या इससे भी ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

20 साल के लिए करना होगा निवेश

हमने आपसे बताया क‍ि आपको हर द‍िन 17 रुपये यानी महीने में 500 रुपये का न‍िवेश करना होगा. इस राश‍ि को 20 साल तक जमा करने पर आप 1.2 लाख रुपये जमा करते हैं. 20 साल में सालाना 15 प्रतिशत के रिटर्न पर आपका फंड बढ़कर 7 लाख 8 हजार रुपये हो जाएगा. 20 प्रतिशत सालाना र‍िटर्न की बात करें तो यह फंड बढ़कर 15.80 लाख रुपये हो जाएगा.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments