
DURG NEWS: कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने आयुक्त प्रकाश सर्वे एवं निगम अफसरों के साथ दुर्ग न्यू बस स्टैंड एवं दीनदयाल उपाध्यय कम्प्लेक्स के आस पास का औचक दौरा किया। उन्होंने गंदगी फैलाने वालों एवं अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर शहर की सफाईव्यवस्था को लेकर सख्त नज़र आ रहे है इसी के तहत शुक्रवार की अल सुबह जिला कलेक्टर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले और सड़क किनारे अतिक्रमण करके दुकान के बाहर होडिंग लगाने वालों पर ज्यादा ध्यान देते हुए होडिंग को निकलकर जब्त करने के आदेश दिए।
साथ ही उन्होंने चौक-चौराहों के सुंदरीकरण के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने न्यू बस स्टैंड के सामने यात्री प्रतीक्षालय में साफ सफाई बेहतर रखने को कहा साथ ही नाली के ऊपर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालो से जुर्माना वसूले जाने की बात कही.