
पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा स्वयं एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा व 50 से अधिक जवानों के द्वारा पदमनाभपुर क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की गई। जिसमे केलाबाड़ी से होते हुए यह पेट्रोलिंग पोटिया रोड के माध्यम से आगे बढ़ते हुए वापस टेंपो स्टैंड दुर्ग पहुंची।
पदमनाभपुर क्षेत्र के तंग गलियों, गली , मोहल्ला से स्वयं पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा अपने दल-बल के साथ करीबन 06 किलोमीटर की पैदल पेट्रोलिंग करते हुए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस एवं आम जनता तथा जनप्रतिनिधि ने मिलकर पूरे क्षेत्र की पैदल पेट्रोलिंग की।
क्षेत्र में उपस्थित नागरिकों से संवाद कर उनकी शिकायतों के बारे में पूछा, जिसमें केलाबाड़ी के पार्षद हमीद खोकर एवं मितान गणेश उत्सव समिति के सदस्यों एवं महिला समिति के द्वारा पुलिस अधीक्षक दुर्ग का इस अभियान के लिए स्वागत किया तथा अपनी शिकायतों के बारे में पुलिस अधीक्षक दुर्ग से संवाद करते हुए पैदल गश्त के अभियान को पुलिस अधीक्षक दुर्ग का धन्यवाद ज्ञापन किया गया .