
DURG NEWS: सावन के पवित्र माह के अवसर पर भारत की संस्कृति और तीज त्योहारों को घर-घर तक पहुंचाने साथ ही लोगों को जागरूक करने की एक कोशिश राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के द्वारा करते हुए सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदेशभर से भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा के पदाधिकारी एवं सांस्कृतिक,खेल,सामाजिक एवं विभिन्न क्षेत्रो से जुड़े महिलाएं सम्मिलित हुईं.
राज्य सभा संसद के के द्वारा रविवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिलाओं के लिए गीत संगीत के अलावा कई प्रकार के प्रतियोगिताएं जैसे हाउजी ,सोलह सिंगार कंपटीशन, सेल्फी कंपटीशन ,रैंप वॉक ,डांस कॉन्पिटिशन और भी अन्य प्रकार के प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमें जिले से और प्रदेश से आई हुई महिलाओं ने हिस्सा लिया और खूब एंजॉय किया. वही छत्तीसगढ़ी नेत्री मोना सेन ने अपने गीतों से समा बांधा,और सभी महिलाओं ने अपनी छुपी हुई कला का प्रदर्शन किया और उत्साहित होकर प्रतियोगिता में भाग लिया सुशील पांडे द्वारा यह बहुत ही अच्छा प्रयास था.
आज का कार्यक्रम सिर्फ यही तक सीमित नहीं रहेगा कोशिश की जा रही है कि यह कार्यक्रम सभी महिलाओं के जेहन में रहेगा और वह संस्कृति और अपने तीज त्योहारों को और आगे बढ़ाने के लिए औरों को भी सहयोग प्रदान करती रहेंगी और इस प्रकार की प्रक्रियाअपने अपने स्तर पर करती रहेंगी जिसका एक बहुत अच्छा प्रयास सरोज पांडे ने आयोजित कर किया.
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…
twitter https://twitter.com/Ind_dailyReport?t=AnDDJyejUKLFk-4L8_CzNw&s=09