Wednesday, May 14, 2025
HomeChhattisgarhDURG NEWS : ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

DURG NEWS : ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

- Advertisement -

durg news : पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के द्वारा सिविक सेंटर स्थित पोस्टल डिविजनल ऑफिस में साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत पोस्टल ऑफिस के अधिकारियों कर्मचारियों को जागरूक किया गया .

पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार , नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर नसर सिद्धकी के द्वारा सेक्टर 6 सिविक सेंटर स्थित पोस्टल डिविजन ऑफिस के अधिकारियों, कर्मचारियों को साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूकता अभियान के तहत साइबर अपराधों से बचने हेतु जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा बताया गया कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए दीपावली में आने वाले बड़े-बड़े ऑफर्स की लुभावनी स्कीम देखकर, लालच देकर आपके अकाउंट से बड़ी रकम निकाल सकते हैं इसलिए हमेशा कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स को याद रखें- जैसे अनजान लिंक पर क्लिक ना करें, लुभावने ऑफर के झांसे में ना आए, लोन एप्स का उपयोग ना करें, अनजान लोगों के कहने से एप्लीकेशन डाउनलोड ना करें।

साइबर जागरूकता वर्कशॉप में निरीक्षक संतोष मिश्रा प्रभारी साइबर क्राइम के द्वारा बताया गया कि साइबर अपराधियों द्वारा लाटरी, एनी डेस्क एप, टीम व्यूवर, एसएमएस फावर्डिंग एप, लोन एप, फेक कस्टमर केयर नंबर आदि के माध्यम से लोगों को ठगी से बचने के तरीके बताए। साथ ही बताया कि आनलाइन जाब, क्रेडिट और डेबिट क्राड की डिटेल प्राप्त कर भी साइबर ठग खातों से रुपये उड़ा रहे है। लोगों से अपील की कि लोग झूठे प्रलोभन से बचें। यदि इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments