
DURG NEWS : पक्ष और विपक्ष में लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी के तहत पिछले दिनों भाजपा जिला मीडिया प्रभारी के, एस, चोहान ने दुर्ग महापौर कि कार्य शैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए उन्हें अनुभवहीन महापौर का दर्जा दिया वही महापौर ने एक सिरे से विपक्ष की बातों का खंडन किया।
दुर्ग महापौर ने यह भी कहा कि आज सहर की दुर्दशा जैसे नगर चौपाटी ,पुष्पवाटिका, तारामंडल की स्थिति जो है वो विपक्ष के कारण है. अपने स्वार्थ को पूरा करने में विपक्ष ने शहर विकास की तरफ ध्यान नही दिया साथ ही यह भी कहा कि विधायक व मुख्यमंत्री भूपेश ने शहर को करोड़ो रूपये के विकास कार्यो की सौगात दी है व देते ही जा रहे है.
DURG NEWS : एक बार फिर पक्ष और विपक्ष आमने सामने, महापौर ने कहा…@Ind_dailyReport @Bhilai pic.twitter.com/S2Qi9fgFtE
— spring report (@Ind_dailyReport) July 27, 2022
लेकिन विपक्ष ने यहां फिर महापौर के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि शहर की धरोहर को सहेजने की जिम्मेदारी जिसकी सरकार होती है उसकी होती है लेकिन अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने की राजनीति में शहर का विकास थम गया. सड़को की यदि बात करे तो सड़के भाजपा शाशन काल मे भी थी रही विधायक के हाथों की कठपुतली की बात तो यह बसत 100 % सही है कि महापौर विधायक के हाथों की कठपुतली है क्योंकि बिना विधायक के हस्तक्षेप के महापौर द्वारा कोई कार्य नही लिया जाता।
DURG NEWS : एक बार फिर पक्ष और विपक्ष आमने सामने, महापौर ने कहा…@Ind_dailyReport @Bhilai pic.twitter.com/3wZhShK6Ni
— spring report (@Ind_dailyReport) July 27, 2022