
DURG NEWS प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर ग्रामीण,एवं भिलाई शहर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शुक्रवार को हिंदी भवन के सामने गांधी प्रतिमा के पास आयोजित किया गया। जिसमे कोंग्रेस के वरिष्ठजनो ने मौजूदगी दर्ज कराई।
केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में कोंग्रेस पार्टी के द्वारा 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन को लेकर कोंग्रेस के वरिष्ठ नेताओ ने बताया कि ,केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही नीति और चुनी हुई अन्य दलों की सरकार को सत्ता से बेदखल करने की नियत से जिस प्रकार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर दबाव डालने परेशान करने ईडी,आयकर,सीबीआई का मनमाना दुरुपयोग केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है उसके विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया जा है।
इस धरना प्रदर्शन में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य आर एन वर्मा राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल मंत्री राजेन्द्र साहू इरफान खान ,ग्रामीण अध्यक्ष निर्मल कोसरे, भिलाई शहर अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर,महापौर धीरज बाकलीवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव,जनपद अध्यक्ष सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे.