
DURG NEWS : आपसी विवाद पर डन्डे से मारकर हत्या करने वाले आरोपीयो को चंद घंटो के अंदर दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है.
थाना दुर्ग में शनिवार को दुर्ग पुलिस को सूचना मिली कि गंजपारा चोक के पास विनोद नायक पिता हृदय लाल उम्र 25 साल निवासी शंकर नगर दुर्ग का आपसी रंजिश के चलते आरोपी देवेन्द्र ठाकुर पिता भरत ठाकुर उम्र 19 साल निवासी मिलपारा वार्ड नंबर 38 दुर्ग रमेश कुमार वर्मा गोर्वधन वर्मा उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर 38 मिलपारा दुर्ग] दीपेश यादव पिता कान्ता यादव उम्र 19 साल निवासी मिलपारा दुर्ग और गणेश साहू पिता विष्णु साहू उम्र 25 साल निवासी मिलपारा दुर्ग के द्वारा एक राय होकर डण्डे से मारकर हत्या किया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सायबर टीम, सिविल टीम एवं कोतवाली पुलिस टीम गठित कर आरोपीगणों की पता तलाश की गई. इस दौरान आरोपियों को चंद घण्टो में ही गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस की कार्यवाही जारी है. इस पूरे विषय मे दुर्ग सिटी कोतवाली टी आई ने विस्त्रीत जानकारी दी.