
DURG NEWS: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के तहत कोंग्रेशियो ने देधभक्ति गीतों के साथ तिरँगा यात्रा निकाली.
आजादी की 75वी वर्षगांठ के तहत हर घर तिरँगा अभियान की सुरुवात की गई हैं और इस आजादी को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है इसी के तहत पूरे देश में तिरँगा यात्रा का आगाज़ किया गया है. एक तरफ जहां पूरे जोश और उत्साह से बीजेपी के द्वारा इस अभियान को अंजाम दिया जा रहा है तो वही दुसरी तरफ कोंग्रेशियो में भी कुछ कम जोश नही हैं. कोंग्रेशि भी पूरे जोश और उत्साह के साथ तिरँगा यात्रा निकाल रहे है और लोगो को घरों में तिरँगा लगाने की अपील कर रहे है.
जमकर थिरके महापौर तिरंगा यात्रा पर.. @Ind_dailyReport @DURGNEWS5 pic.twitter.com/Yaa3lAYvPx
— spring report (@Ind_dailyReport) August 13, 2022
इसी के तहत शनिवार को नगर निगम दुर्ग के समस्त कर्मचारियों व महापोर धीरज बाकलीवाल ने भी तिरंगा यात्रा निकाली और पूरे बाजार क्षेत्र का भृमण किया. इस दौरान महिलाए हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति की धुन में झूमती रही वही दुर्ग महापौर भी देशप्रेम की भावना से भरे गीतों की धुन पर अपने आपको रोक नही पाए और मस्ती में झूमते नज़र आए साथ ही तिरँगा यात्रा में शामिल सभी कोंग्रेशि देशभक्ति की धुन पर जमकर थिरके व अपने अपने घरों में तिरँगा लगाने की अपील सभी से की गई.