
DURG NEWS : शहर मे बार-बार पानी की संकट होने व निगम की लचर व्यवस्था को लेकर निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने निगम के सत्ताधीश कांग्रेसी परिषद के खिलाफ जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस शासित निगम परिषद के ढाई साल से अधिक समय में दुर्ग की जनता हर हफ्ते पानी के संकट से जूझती है चाहे वह बरसात हो या गर्मी और इसका मुख्य कारण तकनीकी या प्रकृतिक नही बल्कि विधायक अरुण वोरा की अनावश्यक राजनैतिक हस्तक्षेप व निगम महापौर धीरज बाकलीवाल की अनुभवहीनता के चलते निगम में विभागों के जानकार व जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियो को दुर्भावना पूर्वक हटाए जाने का नतीजा है जिसके कारण पानी सप्लाई का सिस्टम नदी में बाढ़ या तकनीकी खामियाँ की दशा मे गैर जानकर कर्मचारी भगवान भरोसे रह जाते हैं और इस कुप्रबंधन खामियाजा शहर की जनता भुगतती है जिसे हर दूसरे तीसरे दिन पीने की पानी के लिए तरसना पड़ता है।
जलसंकट व बुनुयादी मुद्दों को लेकर निगम के पूर्व सभापति व जिला भाजपा मंत्री दिनेश देवंगन ने विधायक अरुण वोरा व निगम महापौर धीरज बाकलीवाल के खिलाफ जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि यह शहर की जनता का दुर्भाग्य है कि जो शहर कभी भाजपा के 20 सालो के कार्यकाल में सौ बार पानी के लिए नही तरसा हो उसी शहर में कांग्रेसी परिषद के सौ सप्ताह अर्थात निगम में 26माह के कांग्रेसी कार्यकाल में 5 सौ से अधिक बार लोगो के घरों में पानी सप्लाई बाधित हुआ है.
फिर भी कांग्रेसी परिषद के जिम्मेदार लोग जरा भी गम्भीर नही है बल्कि जलसंकट को लेकर उल्टे पूर्व की भाजपा परिषद की कमियां के बताकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं जबकि शहर में हर घर भरपूर पानी मिले इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार द्वारा दिए गए 152 करोड़ की राशि से एक दर्जन से भी अधिक नई पानी टंकीया बनने व प्रत्येक वार्डो में पाईप लाईन की जाल बिछाने तथा नदी इंटकवेल से लेकर फिल्टर प्लांट तक सभी जगह जरूरी तकनीकी संशाधन लगाने के बाद भी हर हफ्ते अचानक पानी सप्लाई बंद हो जाना और एन त्योहारों में भी लोगो को पानी नही मिलना किंतु महापौर परिषद अपनी जवाबदेही से बचने कभी पूर्व की भाजपा परिषद की तकनीकी खामियाँ तो कभी प्राकृतिक कारणों को गिनाकर जनता के सामने हाथ खड़े कर देना पूरी तरह निकम्मेपन का उदाहरण है लेकिन भाजपा अब इस मुद्दे पर चुप नही बैठेंगी बल्कि शहर की और बुनियादी समस्यायें जिसमे जर्जर सड़क, लचर सफाई वयवस्था व गलियों व सड़को में अंधेरो से बिजली की समस्या को लेकर जिम्मेदार विधायक महापौर व आयुक्त के खिलाफ शीघ्र ही उग्र प्रदर्शन करेंगी।