Monday, July 8, 2024
HomeChhattisgarhDURG NEWS : ट्रैफिक व्यवस्था की गड़बड़ी के कारण, दो भाइयों की...

DURG NEWS : ट्रैफिक व्यवस्था की गड़बड़ी के कारण, दो भाइयों की मौत, प्रशासन से की यह अपील   

- Advertisement -

दुर्ग जिले की ट्रेफिक व्यवस्था का भगवान ही मालिक है जिसके चलते आएदिन शहर में दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है. हालही में दुर्ग के पटेल चोक पर बड़ा हादसा हुआ जिसमे दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई.

इस हादसे के बाद आनन फानन में व्यबस्था सुधारने नगर निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन व यातायात विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और खानापूर्ति करते हुए कार्यवाही की गई, लेकिन दूसरे दिन स्थिति जस की तस हो गई.

शहर के चौक चौराहों पर ट्रैफिक के जवान जरूर तैनात हैं लेकिन वह सिर्फ चालानी कार्यवाही पर ही ध्यान दे रहे हैं और अपनी जेब गर्म कर रहे हैं दुर्घटनाओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है इधर पुलगांव में ट्रैफिक सहायता केंद्र बनाया गया है लेकिन वहां अब जानवरों ने अपना अड्डा बना लिया है कुल मिलाकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था इन दिनों काफी खराब है.

जिसका खामियाजा आम जनता को दुर्घटना के रूप में भुगतना पड़ रहा है ट्रैफिक जवान सिर्फ चालानी कार्यवाही पर ही ध्यान दे रहे हैं और शहर के बड़े चौक चौराहों पर लगे सिग्नल भी आधे से अधिक खराब पड़े हुए हैं जिसके कारण जनता ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर पा रही है और अपने मनमाफिक वाहनों को सड़कों पर दौड़ा रही है. जिसके कारण दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है अच्छा होगा यातायात विभाग इस ओर ध्यान दें और व्यवस्थाओं में सुधार करें जिससे कि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में कमी हो सके.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments