Monday, July 8, 2024
HomeChhattisgarhDURG NEWS : केंद्रीय जेल के असिस्टेंट जेलर के घर हमला,बताई गई...

DURG NEWS : केंद्रीय जेल के असिस्टेंट जेलर के घर हमला,बताई गई यह वजह 

- Advertisement -

Durg news : दुर्ग जेल के असिस्टेंट जेलर अशोक कुमार साव के घर पर बुधवार व गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 से 3.30 बजे के मध्य आदतन अपराधी ने हमला कर दिया।जिस से जेलर का परिवार सख्ते मे जेलर अशोक कुमार साव ने इस बात की शिकायत। पद्मनाभपुर चौकी में दर्ज कर दी है.

अपराधियो के हौसले अब इतने बुलन्द हो गए है कि वे अब पुल्स और जनता की रक्षा करने वालो को ही अपना निशाना बना रहे है एस ही दिलधलादेने वाला मामला दुर्ग में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात देखने को मिला जब कुछ आदतन अपराधियो ने केंद्रीय जेल दुर्ग के असिस्टेंट जेलर अशोक कुमार साव के घर पर हमला कर दिया अपराधी को घर के दरवाजे पर ताबड़तोड़ हमला होता देख, जेलर अपनी पत्नी के साथ दरवाजे पर आकर जम गए। जिससे आरोपी भीतर तक न पहुंचे।आरोपी ने इसके बाद खिड़की से हमला करना शुरू कर दिया। खिड़की में लगी जाली, कांच सबकुछ टूट गया। इसके बाद भी वह हमला जारी रखे हुए था। वह किसी तरह से जेलर पर हमला करना चाहता था। लेकिन कामयाब नहीं हो पा रहा था।

हमला करते-करते आखिर उसके हाथ में मौजूद चाकू टूट गया। तब वह वहां से भाग निकला। तब तक जेलर ने संबंधित चौकी को फोन कर बल भेजने कहा। पुलिस की टीम पहुंचती इसके पहले अपराधी फरार हो चुका था। अब उसकी तलाश की जा रही है।

घटना से जेलर की पत्नी और उनके बच्चे दहशत में है। जेलर को तमाम सुरक्षा मुहैया करवाई जाती है, बावजूद इसके उनके घर तक अपराधियों का पहुंच पाना और हमला करना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। जेलर ने बताया कि सख्ती करने पर इस तरह से वार करवाया जाता है .जेलर के घर के सामने 24 घंटे प्रहरी की ड्यूटी लगाई जाती है। जिस वक्त आरोपी हमला कर रहा था, उस समय प्रहरी कहां था। इस तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। शुक्र रहा कि जेलर व उनका परिवार सुरक्षित है। जिस तरह से आदतन अपराधी ने हमला करने की कोशिश की थी, उससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। फिलहाल जेलर ने उक्त घटना की शिकायत पद्मनाभपुर चौकी में दर्ज कराते हुए अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की है.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments