Monday, July 8, 2024
HomeChhattisgarhDURG NEWS : ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने प्रशासनिक अमला एक्शन मूड पर, चोक...

DURG NEWS : ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने प्रशासनिक अमला एक्शन मूड पर, चोक चौराहों से हटाए गए अवैध कब्जे

- Advertisement -

durg news दुर्ग शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने प्रशासनिक अमला अब एक्शन मोड में है. दुर्ग के पटेल चौक पर हुई दर्दनाक घटना के बाद अवैध दुकानें व होडिंग बोर्ड हटाए गए साथ ही चौक पर यातायात विभाग के जवानों की संख्या बढ़ाए जाने के आदेश जारी किए गए.

दुर्ग शहर के ह्रदय स्थल पर स्तिथ पटेल चोक पर हुई सड़क दुर्घटना मे दो सगे भाइयों की मौत के बाद अब प्रशासनिक अमला एक्शन मोड़ पर है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने दुर्ग के पटेल चौक के आसपास लग रही गुमटी, दुकानों सहित बैनर पोस्टर को निगम प्रशाशन यातायात विभाग व पुलिस प्रशाशन के संयुक्त तत्वाधान में कार्यवाही करते हुए गुरुवार को हटाया गया.

व दोबारा सड़को के किनारे अतिक्रमण कर दुकानों को नही लगाए जाने की हिदायत दुकानदारो को दी गई कार्यवाही को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक अभषेक झा ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने कई कदम उठाए जाएंगे जिसको लेकर दुर्ग के पटेल चौक मे लग रहे अवैध दुकानों सहित पोस्टर बैनर को हटाया जाएगा और यातायात विभाग के जवानों की संख्या बढ़ाकर ट्रैफिक व्यवस्था पर नियंत्रण किया जाएगा गौरतलब है कि शहर के पटेल चोक से कलेक्टोरेट,न्यायालय,तहसील ,रजिस्ट्रीऑफिस सहित कई अन्य सरकारी विभागों के कार्यलय है जिसके चलते लोगो का आना जाना यहां लगातार जारी रहता है जिस से व्यवस्था में सुधार लाना आवह्यक है नगर पुलिस अधीक्षक अभषेक झा का कहना है कि कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments