
DURG NEWS : आज़ादी के 75 वर्षों की पूर्णता को “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के रूप में पुरा देश जश्न मना रहा है। दुर्ग थोक कपड़ा मार्केट व्यापारी संघ,पुलगाँव, दुर्ग ने भी इसे समारोह पूर्वक बड़े उत्साह से मनाया। थोक कपड़ा मार्केट के सदस्यों, आमंत्रितो, सहयोगियों [ समस्त स्टॉफ ] की समृद्ध उपस्थिति से आयोजन को भव्यता प्राप्त हुई। चेम्बर ऑफ कामर्स, दुर्ग के अध्यक्ष श्री अशोक राठी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए मार्केट के विकास की मंगल कामना की।

संघ के अध्यक्ष श्री अरुण दुग्गड़ ने अपने व्यक्तव्य में कहा : विदेशी आक्रांताओ की दासता की जंजीरो को संगठन – एकता – समर्पण – त्याग आदि अनेकों आयामों से तोड़ते हुए 15 अगस्त 1947 को भारत ने स्वतंत्रता प्राप्त की। जिसके 75 वर्षों का एक गौरवशाली पड़ाव है “आज़ादी का अमृत महोत्सव” उन्होंने आगे कहा की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए हर राष्ट समाज संगठन को एकता व समर्पण की कसौटी में खरा उतरना होता है। दुर्ग थोक कपड़ा व्यापारी संघ अपने सदस्यों की एकजुटता से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए संकल्पबद्ध है।
प्रातः 9.45 बजे वृहद तिरंगा रैली ने मार्केट व समीप मार्ग का भ्रमण किया एवं प्रातः 10.15 बजे राष्ट की शान तिरंगा ध्वज का ध्वजारोहण व भारत माता को वंदन किया गया। राष्ट्र गान और देशभक्ति के नारों से आकाश गुंजायमान हो उठा। सभी के लिए स्वल्पाहार की सुव्यवस्था संघ द्वारा रखी गई थी। मार्केट के सदस्यों सहयोगियों शुभचिंतको की एकता समर्पण एवं कार्यक्रम प्रभारी सोनराज जैन, किशोर संखलेचा के अथक श्रम ने आयोजन को ऐतिहासिक बनाया।