Wednesday, April 2, 2025
HomeChhattisgarhकोरोना की चौथी लहर की आहट से जैन समाज ने कमर कसी,ऑक्सीजन...

कोरोना की चौथी लहर की आहट से जैन समाज ने कमर कसी,ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर मशीन को दुरुस्त करवाया

- Advertisement -

 

कोरोना corona virus की चौथी लहर की आहट आते ही भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति ने ऑक्सीजन oxygen कनसन्ट्रेटर मशीनों को दुरुस्त करवाना आरम्भ कर दिया है । समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा ने बताया कि राज्य शासन द्वारा गाईड लाईन जारी किए जाने व मास्क जरूरी किये जाते ही जैन दादाबाड़ी में आज सभी 40 मशीनों को रिपेयरिंग कराया गया है जो पार्ट्स खराब हुए उसे बदला जा रहा है ।

इस कार्य को श्री ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट , एस पी जी ग्रुप , जैन संवेदना ट्रस्ट की सहभागिता से संचालित किया जावेगा । महासचिव मनोज कोठारी ने बताया कि जरूरत पड़ी तो दूसरी लहर की तरह जैन दादाबाड़ी से ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर व सिलेंडर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ।

अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि पूर्व में कोरोना पीड़ित लोगों में ब्लड शुगर व बी पी संबंधित परेशानियां देखी जा रही है ।कोरोना से ग्रसित व्यक्तियों को ठीक होने के बाद भी साईड इफेक्ट से ब्लड शुगर व बी पी बहुतायत में पाए जा रहे हैं । ब्लड शुगर व बी पी में उतार चढ़ाव एकदम से होने पर व्यक्ति का जीवन समाप्त हो जाता है । डॉ की सलाह पर ऐसे परिवारों को ब्लड शुगर नापने हेतु ग्लूको मीटर व ब्लड प्रेशर नापने की मशीन दी जावेगी ।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

जिससे समय पर जांच कर जान बचाई जा सके । निवर्तमान महासचिव चन्द्रेश शाह ने कहा कि पिछले साल भी जैन दादाबाड़ी से 1500 कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर व सिलेंडर देकर जीवन रक्षा की गई थी ।मुख्य सलाहकार कमल भंसाली व कोषाध्यक्ष गुलाब दस्सानी ने बताया कि चौथी लहर में जरूरत पड़ने पर 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है । जिससे जरूरत अनुसार कोरोना पीड़ितों को सहयोग किया जावेगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments