
महाराष्ट्र कांग्रेस संगठन चुनाव maharashtra congress organization election के लिये गोंदिया भण्डारा व जलगांव जिले के डी आर ओ महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने नागपुर के महाकालकर सभागृह में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में संबंधित जिलों के लिये ब्लॉक रिटर्निंग ऑफिसर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा से नियुक्त किया गया , तत्पश्चात नियुक्त बी आर ओ को प्रशिक्षण में कांग्रेस के संविधान अनुरूप निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश जारी किए गए ।
कोचर व चोपड़ा ने बताया कि प्रारंभिक चरण में समस्त बी आर ओ को 31 मई के पूर्व बूथ कमेटियों व ब्लॉक प्रतिनिधियों का चुनाव सम्पन्न कराने कहा गया है। प्रशिक्षण शिविर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नियुक्त ए पी आर ओ एडवोकेट दिनेश कुमार , महाराष्ट्र प्रभारी राष्ट्रीय सचिव आशीष दुआ , महाराष्ट्र के पशु संवर्धन , दुग्ध व्यवसाय , क्रीड़ा व युवा मंत्री सुनील केदार , पूर्व मंत्री राजेन्द्र मूलक , प्रदेश उपाध्यक्ष नानाभाऊ गावंडे सहित डी आर ओ महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बी आर ओ को आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर संगठन चुनाव को निष्पक्ष निर्विवाद व सर्वसम्मति से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए ।
इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे की जो लोग पूर्व में कांग्रेस से निष्कासित या निलंबित हों , तथा उनका निलंबन रद्द न हुआ हो और उन्होंने अभी डिजिटल सदस्यता ग्रहण कर ली हो तो उन्हें चुनाव से पृथक रखा जावे । चुनाव कांग्रेस भवन अथवा सार्वजनिक भवन में रखे जावें । महाराष्ट्र कांग्रेस संगठन चुनाव के इस महत्वपूर्ण दौरे में महेन्द्र कोचर , विजय चोपड़ा , संजय श्रीवास्तव , महेश देवांगन शामिल थे ।