
दिवाली के त्योहार की खुशी और चमक हर ओर है। लोग अपनों को अलग अलग अंदाज में दिवाली विश करते हैं। कोई शायरी लिखकर तो कोई कविता लिखकर विश करता है। यह भी ना समझ में आए तो हैप्पी दिवाली लिखकर भी विश किया जाता है। लेकिन अगर आप थोड़े मजेदार स्टाइल में दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो जेठालाल का तरीका अपना सकते हैं। जेठालाल के दिवाली विश करने का अंदाज इतना पसंद किया जा रहा है कि उसे देख आप भी हंसी से लोटपोट हो जाएंगे.
जेठालाल ने जबरदस्त हैप्पी दिवाली सॉन्ग गाया है और यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो को सुनकर अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल है। गाने का उद्देश्य एक दूसरे को हंसाना और दिवाली की शुभकामनाएं भेजना है, जिसके कारण लोग एक दूसरे को हंसी-खुशी दिवाली की शुभकामनाएं दे सकें।
Getting into Diwali mode be like…✨#TMKOCMiniIndia #GokuldhamUniverse #TMKOCComedy #Entertainment #TMKOC #TmkocSmileofIndia #Diwali #Diwali2022 #DiwaliSpecial #Diwalivibes pic.twitter.com/LdY4ZxohKb
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) October 24, 2022