Wednesday, April 2, 2025
HomeChhattisgarhजिला शिक्षा अधिकारी पहुंचे स्कूलों के औचक निरीक्षण पर, साथ-साथ बच्चों की...

जिला शिक्षा अधिकारी पहुंचे स्कूलों के औचक निरीक्षण पर, साथ-साथ बच्चों की ली क्लास, बने बच्चों के दोस्त

- Advertisement -

स्कूलों का निरीक्षण तो अक्सर ही शिक्षाधिकारी करते रहते हैं, लेकिन शनिवार को स्कूलों का निरीक्षण करने के दौरान ज़िला शिक्षा अधिकारी के खटकर ने बच्चों को पढ़ाने की भूमिका भी अदा की। गरियाबंद में आज जिला शिक्षा अधिकारी जी गरियाबंद द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुम्हार पारा एवं प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण किया गया । दोनों संस्थाओं के सभी शिक्षक उपस्थित मिले। जिला शिक्षा अधिकारी जी द्वारा विद्यार्थियों से विषय आधारित प्रश्न पूछने के साथ ही साथ पठन कार्य भी करवाया गया जिसमें पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों के स्तर से संतुष्ट हुए एवं विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किए। शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को शिक्षा का अर्थ और पढ़ने का तरीक़ा बतलाया और उन्हें नियमित खान पान और पढ़ाई के तरीक़े को ले कर समझाया। बच्चों की कॉपियों को जांचा-परखा और उनसे दोस्त की तरह बात की।
और साथ ही प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों का स्तर कम पाए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए 1 सप्ताह में विद्यार्थियों के स्तर में सुधार करने हेतु शिक्षकों को निर्देशित किए वही अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तमेश्वर नामक विद्यार्थी को अपनी गाड़ी बोलेरो में बिठाकर जिला चिकित्सालय गरियाबंद में इलाज हेतु भिजवाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments