

रायपुर न्यूज़। raipur news राज्यपाल अनुसुईया उइके Governor Anusuiya Uikey ने गत दिवस नई दिल्ली के संसद भवन में केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उइके ने रेलमंत्री वैष्णव से छत्तीसगढ़ राज्य को उपलब्ध रेल सुविधाओं और यात्री सुविधाओं तथा छिंदवाड़ा से रायपुर रेल कनेक्टिविटी की मांग पर चर्चा की। इसके अलावा उइके ने छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, मण्डला और गोंदिया के रेलमार्ग परियोजना की कार्य प्रगति और रेल सुविधाओं के विस्तार पर भी श्री वैष्णव से चर्चा की।
इस अवसर पर उइके ने केन्द्रीय रेलमंत्री वैष्णव का शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। साथ ही राज्यपाल की गतिविधियों पर आधारित पुस्तक नई सोच-नई पहल का द्वितीय भाग भी भेंट किया।