
DURG NEWS : शिवनाथ नदी में आई बाढ़ के चलते नदी किनारे रहने वाले कि परिवार बेधर हो गए जिन्हे नगर निगम द्वारा दुर्ग के सामुदायिक भवन में ठहराया गया है और उनके खाने पीने की व्यवस्था निगम द्वारा लगातार की जा रही है.
शिवनाथ नदी ने इस बार विकराल रूप धारण किया है और बांधों से छोड़े गए पानी के कारण नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई है जिसके कारण कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इसी के तहत नदी के किनारे रहने वाले कई परिवार बाढ़ की चपेट में आने से बेघर हो गए हैं जिन्हें नगर निगम के द्वारा दुर्ग के सामुदायिक भवन में सुरक्षित ठहराया गया है और निरंतर पीड़ित परिवारों के खाने पीने की व्यवस्था साथ ही दवाइयों और कपड़ों की व्यवस्था भी की जा रही है.
बाढ़ पीड़ित लोगों से उनका हालचाल जानने आज दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल सामुदायिक भवन पहुंचे व पीड़ितों को अपने हाथ से भोजन वितरित किया और उन्हें आश्वासन दिया कि जब तक ऐसी स्थिति है नगर निगम पीड़ितों के साथ है.