Wednesday, April 9, 2025
HomeChhattisgarhDharamjaygarh News : धरमजयगढ़ में ब्लॉक लेबल अधिकारियों की समीक्षा बैठक शुरू

Dharamjaygarh News : धरमजयगढ़ में ब्लॉक लेबल अधिकारियों की समीक्षा बैठक शुरू

- Advertisement -

Dharamjaygarh News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) कर रहे हैं धरमजयगढ़ (Dharamjaygarh) में योजनाओं की समीक्षा। हाट बाजार क्लीनिक, महिलाओं में एनीमिया और कुपोषण दूर करने सुपोषण अभियान, सर्पदंश से बचाव के लिए त्वरित उपचार और जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने के निर्देश, भवनविहीन आंगनबाड़ी के भवन के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश। हाथी से होने वाले हमलों को रोकने के लिए भी जागरूकता के साथ लोगों को अलर्ट करने के निर्देश।

बैठक में आवर्ती चराई, वन अधिकार पत्र की समीक्षा के साथ, वन,कृषि और उद्यानिकी अंतर्गत आर्थिक गतिविधियों के संचालन के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री द्वारा नए बैंक खोले जाने की घोषणा पर अमल के लिए को ऑपरेटिव बैंक अधिकारी को तहसीलदार से समन्वय कर बैंक हेतु भूमि चिन्हांकन करने और अस्थाई संचालन के लिए किराए का भवन लेकर संचालित करने के निर्देश दिए।

बैठक में राशन कार्ड, यूरिया,खाद वितरण,राशन दुकान समय पर खुलने की समीक्षा की। शक्कर सहित अन्य सामग्री का वितरण चावल वितरण के साथ करने के निर्देश दिए। राशन दुकान को पूरे दिन खोलने और सभी दुकानों में ईपॉश मशीन लगाने के निर्देश।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम और विधायक लालजीत सिंह राठिया भी बैठक में उपस्थित हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments