
आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का नामांकन भरा जाएगा। इसी बीच बीजेपी की नामांकन रैली को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता उत्साह में हैं। नामांकन के लिए हमारी टीम मुस्तैद है। राष्ट्रीय नेतृत्व आयेंगे। पीएम का दौरा भी होगा।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने टीएस सिंहदेव के बयान ‘तीन सीटों पर कांग्रेस कमजोर’ मामले में तंज कसते हुए कहा कि इन्हें दृष्टिकोण स्पष्ट रखना चाहिए। जनता का विश्वास मोदी के साथ है। उनके नेता अपने बिगड़े बोल के कारण जनता का विश्वास खो दिए।
राहुल गांधी के दौरे पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि वे शक्ति से लड़ने वाले हैं। हम शक्ति की आराधना करते हैं। हमारे उनके बीच यही द्वंद है। राहुल गांधी मां दंतेश्वरी की धरती पर आ रहे हैं। उन्हें इस बात का एहसास हो जायेगा कि शक्ति से लड़ने की बात कहना पागलपन है।
वहीं राजनांदगांव में भूपेश बघेल के प्रचार को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि जनता पूछना चाहती है कि आप सांसद इसलिए बनेंगे ताकि नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ सकें। इन्हें गांव-गांव में विरोध का सामना करना पड़ रहा है।