Sunday, April 27, 2025
HomeUncategorizedDating: दो साल से कर रहे थे ऑनलाइन डेटिंग, फिर अचानक लड़की...

Dating: दो साल से कर रहे थे ऑनलाइन डेटिंग, फिर अचानक लड़की की असलियत का हुआ खुलासा और…

- Advertisement -

Relationships: आजकल बहुत से लोग ऑनलाइन डेटिंग करते हैं. कभी ऐसे लोगों की लव स्टोरी कामयाब हो जाती है तो कभी लोग धोखे (Cheating) का शिकार भी बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक लड़के के साथ भी हुआ है. दो साल पहले हुई ऑनलाइन मुलाकात से इस कहानी की शुरुआत होती है. धीरे-धीरे बातें होने लगती हैं और दोनों को एक दूसरे से प्यार (Love) हो गया. लड़के ने बताया कि कोरोना के चलते दोनों एक दूसरे से मिल नहीं पाए थे इसलिए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद उसने लड़की से मिलने के लिए कहा.

टिंडर पर हुई थी मुलाकात

लड़के से मुलाकात की बात सुनकर लड़की गायब हो गई. इस पर आयरलैंड में रहने वाला रॉब (Rob) परेशान होकर ब्रिटेन में रहने वाली सराह (Sarah) की खोज करने लगा. इन दोनों की मुलाकात टिंडर (Tinder) पर हुई थी. सराह न फोन उठा रही थी और न ही रॉब के मैसेज का जवाब दे रही थी. जब लड़के को उनके गायब हो जाने की वजह पता चली तो उसके पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई.

लड़की की असलियत आई सामने

लड़के के सामने लड़की की असलियत आ गई. दरअसल रॉब का कहना है कि सराह को कोई और साथी (Partner) मिल गया था. यही कारण है कि वो न तो रॉब से मिलना चाहती थी और न ही उसके कॉल्स और मैसेजेस का जवाब (Answer) देने में इंटरेस्टेड थी. रॉब ने कहा कि मिलने से पहले ही सराह उनसे दूर जा चुकी थी. इस बात के बारे में पता चलने के बाद रॉब का दिल टूट गया.

लड़के के साथ हो गई बेवफाई!

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

वो दोनों एक पार्क (Park) में मिले थे, जिसके बाद रॉब को इस बात का अंदाजा हो गया था कि सराह के चुप रहने की वजह क्या है. इस पर सराह ने कहा कि हम दोनों एक दूसरे से काफी दूर रहते हैं और ऐसे में प्यार (Love) का आगे चल पाना मुश्किल हो रहा था. इस घटना के बाद रॉब ने डेटिंग से ब्रेक (Break) लेने का फैसला किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments