Monday, March 31, 2025
HomeEntertainmentDAILY SPRING REPORT EXCLUSIVE : राजधानी के कलर्स मॉल में हुआ बस्तर...

DAILY SPRING REPORT EXCLUSIVE : राजधानी के कलर्स मॉल में हुआ बस्तर द नक्सल स्टोरी का ट्रेलर लांच, इस दिन होगी रिलीज़

- Advertisement -

रायपुर। Adah Sharma Film Bastar Trailer: अदा शर्मा पिछले कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वे बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस को द केरला स्टोरी फिल्म से पॉपुलैरिटी मिली. उनकी फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई भी की. अब द केरला स्टोरी की सक्सेस के बाद एक बार फिर से ये टीम नई फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म का नाम बस्तर है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

Adah Sharma Film

आइये जानते हैं कि ये ट्रेलर कैसा है. अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने फिल्‍म का ट्रेलर लांच किया. रायपुर के कलर्स मॉल में इसका ट्रेलर सभी ने एक साथ देखा. इस दौरान फिल्म के निर्देशक और कलाकार भी मौजूद रहे. फिल्म में नक्सलवाद के खिलाफ मैदानी जंग देखने को मिलेगी. ट्रेलर में अदा नक्सलियों के खिलाफ जंग लड़ती हुई नजर आ रही है. फिल्म को लेकर निर्देशक सुदीप्तो सेन ने हम से बात की।

Bastar Official Trailer | Adah Sharma | Indira Tiwari | Vipul Amrutlal Shah | Sudipto Sen | 15th Mar (youtube.com)

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

ट्रेलर की बात करें तो इसमें माओवादी पार्टी को टारगेट किया गया है. फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे माओवादी पार्टी ने अपना संगठन मजबूत किया है और वे स्थानीय लोगों की जान की दुश्मन बन गई है. बार-बार ट्रेलर में माओवादी और नक्सल जैसे नाम भी लिए जा रहे हैं. गांव के बेकुसूर लोगों के साथ अत्याचार करती है और निर्दयता के साथ उन्हें मारती है. ट्रेलर में भरपूर एक्शन दिखाया गया है और ये भी दिखाया गया है कि सरकार इन माओवादी पार्टीज से लड़ने के लिए क्या कदम उठाती है.

इसी क्रम में अदा शर्मा एक धाकड़ लेडी सोल्जर के रोल में दुश्मनों और उपद्रियों का सफाया करती नजर आएंगी. द केरला स्टोरी में तो एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से फैंस का दिल जीता था अब इस फिल्म में भी ऐसा देखने को मिल रहा है कि एक्ट्रेस ने अपना पूरा एफर्ट लगाया है. ट्रेलर में कई सारे विभत्स सीन दिखाए गए हैं.

 

लोग कर रहे रिएक्ट

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर काफी मुखर हैं. वे लगातार फिल्म से जुड़ी डिटेल्स शेयर कर रही हैं. ट्रेलर पर फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. एक शख्स ने लिखा- गजब, दिमाग सुन्न कर दिया. एक खतरनाक सच्चाई को दर्शाती फिल्म. एक दूसरे शख्स ने लिखा- रोंगटे खड़े हो गए, आंख खोलने वाली फिल्म है. एक और शख्स ने कहा- बहुत ही साहसी कहानी.

15 मार्च 2024

फिल्म की बात करें तो ये टीजर के रिलीज के बाद से ही इस फिल्म ने फैंस का ध्यान खींचा है. फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का टाइटल छत्तीसगढ़ के जिला बस्तर के नाम पर रखा गया है. इसका टाइटल बस्तर-द नक्सल स्टोरी है. फिल्म का निर्देशन सुदिप्तो सेन कर रहे हैं जबकी इसे विपुल अमृतलाल शाह प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में अदा शर्मा के अलावा राइमा सेन, इंदिरा तिवारी और यशपाल शर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments