Wednesday, March 26, 2025
HomeBusinessDA Hike: होली से पहले इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मिली...

DA Hike: होली से पहले इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, अब 50% मिलेगा महंगाई भत्ता

- Advertisement -

DA Hike 2024: केद्र सरकार के बाद अब अलग-अलग राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों को होली का तोहफा दे रही हैं. हाल में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) यानी डीए (DA) में 4 फीसदी का इजाफा करने का फैसला किया था.

जिसके बाद अब झारखंड और कर्नाटक सरकार ने भी राज्य के कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाकर मूल वेतन का 50 प्रतिशत कर दिया है. अभी तक यह 46 प्रतिशत था.

एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि महंगाई भत्ते में वृद्धि इस साल एक जनवरी से लागू होगी. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तथा पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

झारखंड के अलावा कर्नाटक सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों को खास तोहफा दिया है.कर्नाटक सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 38.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 42.5 प्रतिशत करने की मंजूरी दी है.
लोकसभा चुनावों की घोषणा से कुछ सप्ताह पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों को यह राहत दी. एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को कहा गया कि केंद्रीय वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया गया है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments