- Advertisement -

रायपुर। राष्ट्रपति पद presidency के लिए एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू Candidate Draupadi Murmu के पक्ष में कांग्रेस विधायकों की क्रास वोटिंग चर्चा में है. मंत्री अमरजीत भगत Minister Amarjit Bhagat ने कहा कि जिसने भी किया गलत है. पार्टी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए था. इस पर संज्ञान लिया जा रहा है. जानकारी मिलने पार्टी कार्रवाई कर सकती है.