Friday, April 4, 2025
HomeChhattisgarhCRIME NEWS : होटल वंश पैलेस के असली मालिक कौन है? क्यों...

CRIME NEWS : होटल वंश पैलेस के असली मालिक कौन है? क्यों नहीं बनाया आरोपी…

- Advertisement -

रायपुर। raipur news लाखों का शराब बेचते महिला सहित 3 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल Senior Superintendent of Police Prashant Agarwal द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में 07.जन.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत होटल वंश पैलेस के संचालक द्वारा होटल में अपने सहयोगियों के साथ अवैध रूप से भारी मात्रा में विदेशी शराब का भण्डारण कर बिक्री किया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा होटल वंश पैलेस में जाकर रेड कार्यवाही किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा होटल वंश पैलेस के कमरा नंबर 101 की तलाशी लेने पर कार्टून के अंदर भारी मात्रा में अलग अलग ब्राण्ड के कुल 43.150 लीटर विदेशी शराब रखा होना पाया गया। जिसके संबंध में होटल के संचालक एवं उसके सहयोगी 01- जे समीर एक्का पिता रफैल एक्का पता पुलिस कालोनी, अमलीडीह रायपुर, 02- सोनल साहू पिता चंद्रप्रकाश साहू पता ग्राम बम्हनी, किला पारा महासमुंद, 03- गुनसागर कल्पन पिता कपूरचंद कल्पन पता ग्राम मकरागुडा, केगांव, कालाहांडी, उड़ीसा से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments