
कांकेर। kanker crime news शहर के पुराने डेली मार्केट स्थित सराफा दुकान jewellery shop का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे लगभग पांच लाख रुपये के चांदी के जेवर चोरी कर लिए। सराफा व्यापारी jewellery shopkeeper ने अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की शिकायत पुलिस थाने में की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। शहर के मांझापारा निवासी विजय सोनी Vijay Soni, resident of Manjhapara रोज की तरह शहर के पुराने दैनिक बाजार में मा शारदा ज्वेलर्स के नाम सराफा दुकान हैं।
आठ अप्रैल को रोज की तरह विजय सोनी अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। नौ अप्रैल तड़के सुबह पौने चार बजे दुकान के पास ही रहने वाले लोकेश पुरी गोस्वामी ने फोन करके उन्हें सूचना दी कि आपके दुकान के शटर खुला हुआ है। सूचना पर तत्काल विजय सोनी व उनका पुत्र सोमशे दुकान पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था और दुकान का शीशा भी टूटा हुआ था।
दुकान के अंदर रखा हुआ चांदी का 34 जोड़ी पायल, दो जोड़ी पायजेब, तीन नग रूपया वाला छल्ला, 10 चांदी का सिक्का, चुड़ी, बिछिया जैसे और भी चांदी जेवर सहित पांच हजार रुपये नगद साथ ही ग्राहकों को दिखाने के लिए रखी आर्टिफिसियल ज्वेलरी चुटकी, चुड़ी, चुड़ा व सेम्पल को अज्ञात चोरों ने चोरी पार कर दिया। सोमेश सोनी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस थाना में दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।