Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhCRIME NEWS : दो लाख से अधिक रुपय की चोरी के आरोपियों...

CRIME NEWS : दो लाख से अधिक रुपय की चोरी के आरोपियों को मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने धर दबोचा

- Advertisement -

manendragarh news . सीटी कोतवाली थाना city kotwali  क्षेत्र का मामला जहा 2 लाख 63 हजार रुपये की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सुमित तिवारी पिता गोरेलाल तिवारी निवासी वार्ड नंबर 15 बदन सिंह मोहल्ला मनेन्द्रगढ़ manendragarh सहित 2 अन्य को सीटी कोतवाली पुलिस (बिलासपुर ) bilaspur  ने मनेन्द्रगढ़ manendragarh से धर दबोचा उक्त मामला इस प्रकार से है कि दिनांक 26/5/2022 को पत्थलगांव जिला जशपुर jashpur निवासी श्रीनिवास अग्रवाल पिता स्व. हरी राम अग्रवाल उम्र करीब 51 वर्ष ने थाना सीटी कोतवाली बिलासपुर मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक 26/5/2022 को जब वह ऑटो रिक्शा में बैठकर बिलासपुर रेलवे स्टेशन railway station से गांधी चौक आया और गाँधी चौक मे उतरते समय उसका 2,63000 रु.से भरा बैग उक्त ऑटो रिक्शा मे नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है.

तब प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने भादवि की धारा 379 के तहत अ.क्र 194/22 पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लेते हुए उक्त घटना की जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों को देकर प्रकरण से अवगत कराया तब उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शीतल सिदार के द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त ऑटो रिक्शा में बैठे संदेहित व्यक्तियों का पतासाजी किया तो उक्त ऑटो रिक्शा में बैठे संदेहित सवारी के द्वारा गंगा पेट्रोल पंप में 200 रूपये फोन से पे किया गया था उक्त आधार पर पुलिस ने बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए ₹2,63000 की चोरी करने वाले उक्त तीनो आरोपीयो को मनेंद्रगढ़ से धर दबोचा आरोपियों के नाम इस प्रकार है.

– 1 सुमित तिवारी पिता गोरेलाल तिवारी उम्र करीब 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 बदन सिंह मोहल्ला मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया छत्तीसगढ़

2- प्रियांशु सिंह पिता प्रदीप कुमार सिंह उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम पैनारी पोस्ट देवाडाड थाना खडगवा जिला कोरिया छत्तीसगढ़

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

3- सौर्य शुभ लाल उर्फ बड़का पिता बिहारी उम्र करीब 21 वर्ष निवासी कोरिया नीर के सामने आमाखेरवा थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया छत्तीसगढ़

पुलिस ने इस प्रकार उठाई गिरी करने वालों से सावधानी बरतने लोगों को सावधान करते हुए अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने आह्वान किया है. उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी शीतल सिदार, सा. उ. नि सुरेंद्र तिवारी, आर. गोकुल जांगड़े, प्रेम सूर्यवंशी, अजय शर्मा की बड़ी सराहनीय भूमिका रही.

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments