
रायपुर raipur news में पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय शातिर चोर interstate vicious thief को गिरफ्तार arrested किया है। पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को रायपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि ये दोनों शातिर चोर देशभर में घूम-घूमकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
वहीं रायपुर raipur में 3 महीने में थाना मौदहापारा और गंज क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों के पास से 24,000 नकद और 2 नग मोबाइल जब्त किया है।