Thursday, April 3, 2025
HomeChhattisgarhCRIME NEWS : राजधानी में बुजुर्ग महिला के साथ ठगी, जेवर लेकर...

CRIME NEWS : राजधानी में बुजुर्ग महिला के साथ ठगी, जेवर लेकर फरार हुए बदमाश

- Advertisement -

रायपुर। राजधानी रायपुर के शास्त्री बाजार में एक बुजुर्ग महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने महिला को नोट की गड्डी दिखाकर झांसे में फसाया फिर, नोट की गड्डी को कपड़े में बाधकर उससे असली जेवर लेकर फुर्र हो गए। महिला फूट-फूट कर रोती रही। मिली जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन निवासी मिलनतीन बाई सोमवार को खरीदी के लिए बाजार गई थी। इसी दौरान बाजार में बुजुर्ग महिला को कुछ महिला और पुरुष मिले।

ठगों ने बुजुर्ग महिला मिलनतीन बाई को नोट की गड्डी दिखाकर पहले अपने झांसे में फंसा लिया। इसके बाद ठगों ने मिलनतीन को कपड़े में लपेटकर गड्डी दिया और बदले में उसके पास रखे सारे जेवर उतरवा लिए। ठगों के जाल में फंसकर महिला ने सारे जेवर उतार कर उसे दे दिया। ठगों के जाने के बाद जब महिला ने पोटली खोली तो उसमें पत्थर, कागज और बाजारू चूड़ियां निकली। जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत गोलबाजार थाना में की है। पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments