Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhCRIME NEWS : NCB की बड़ी कार्रवाई, टोल नाके पर गांजे की...

CRIME NEWS : NCB की बड़ी कार्रवाई, टोल नाके पर गांजे की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को ऐसे किया गिरफ्तार

- Advertisement -

durg news ;  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो( NCB) की टीम ने आधी रात को दुर्ग के कुम्हारी टोल नाके पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर की एनसीबी जोनल ऑफिस की टीम को एक बड़ा इनपुट मिला था कि छत्तीसगढ़ के रास्ते उड़ीसा से नागपुर की तरफ गांजे की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। जिसपर एनसीबी की टीम ने कुम्हारी( kumhari) थाना पुलिस की मदद से सुबह से ही कुम्हारी टोलनाके पर नाकेबंदी कर रखी थी और मिले हुए इनपुट की वाहनों पर नजर रखे हुए थे।

6 लाख रूपयो से ज्यादा बताई जा रही कीमत ( price) 

बोलेरो लेकर जा रहे दोनो तस्कर विशाखापट्टनम के रहने वाले है और उड़ीसा के मलकानगिरी से नागपुर( nagpur) तक लेकर वहां दुसरे तस्करो के हवाले कराना था, जिसके लिये उनको 50 हजार रूपये मिलने थे। एनसीबी( NCB) की टीम ने इन दोनों बोलेरो से करीब 300 किलो से ज्यादा का गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 6 लाख रूपयो से ज्यादा बताई जा रही है। बताया ये भी जा रहा हैं कि एनसीबी की टीम इन तस्करी गैंग पर पिछले एक महीने से नजर रखे हुए थे जिसके बाद कुम्हारी पुलिस के साथ मिलकर ये बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments