
मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब जुआ सट्टा कबाड़ पर एक के बाद एक दनादन कार्यवाही करते नजर आ रही है जिससे अवैध कारोबारियों में मच गया है बड़ा हड़कंप उक्त क्रम में थाना मनेंद्रगढ़ का एक मामला प्रकाश में आया है जहां पुलिस द्वारा पिकअप वाहन में कबाड़ ले जाते व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
उक्त मामला इस प्रकार से है कि कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध जुआ,सट्टा कबाड़ पर कार्यवाही करने निर्देशित किया जा रहा है, उसी तारतम्य में दिनांक 02.08.2022 को मुखबीर सूचना मिली कि पीकप वाहन क्रमांक सीजी-16 सीजी-7450 का चालक विजय अपने पीकप वाहन में लोहे का कबाड़ लोड करके सिद्वबाबा से चनवारीडांड की ओर जा रहा है कि उक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया.
एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन में थाना मनेन्द्रगढ़ टीम मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करने सिद्वबाबा घाट रवाना हुई तथा मुखबीर के बताये अनुसार पीकप क्रमांक सीजी-16 सीजी-7450 को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पीकप वाहन को विजय डोमार चलाते मिला। पीकप को चेक करने पर लोहे का एंगल, सेफ्टी प्लेट,ड्रम, ट्रक/मोटर सायकल का बाडी का टुकड़ा ,ड्रम, कालरी का पाईप, कालरी का रोलर,जाली कुल दो टन लोहे का कबाड़ पिकअप वाहन में लोड मिला।
आरोपी द्वारा कबाड़ के संबध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर आरोपी का कृत्य धारा- 41(1-4) जा.फौ/379, भा0द0वि0 का पाये उक्त कबाड़ और वाहन जप्त किया गया। व इस्तगासा क्रमांक 08/2022 तैयार कर आरोपी को दिनांक 03.08.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक आर0एन0 गुप्ता, आरक्षक राजेश कुमार, राकेश शर्मा , विनीत सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।