Wednesday, April 2, 2025
HomeCrimeCRIME NEWS : म.प्र की अवैध शराब परिवहन करते 01 गिरफ्तार..

CRIME NEWS : म.प्र की अवैध शराब परिवहन करते 01 गिरफ्तार..

- Advertisement -

थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही.
पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देश पर अवैध शराब पर कार्यवाही.
पूर्व में भी आरोपी उसी स्कूटी से अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार हो चुका.

जप्त मशरूका – 1. अंग्रेजी गोवा शराब चार पेटी, प्रत्येक में 180 एमएल शराब .
तथा एक स्कूटी सोल्ड होण्डा एक्टिवा 6

2. कुल जुमला कीमती 85,500 रूपये .
आरोपी नाम 1-मो० गफ्फार अंसारी आ. स्व. मीरदीन अंसारी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 10 बस स्टैण्ड के पास थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छ०ग० )

CRIME NEWS : म.प्र की अवैध शराब परिवहन करते 01 गिरफ्तार..
CRIME NEWS : म.प्र की अवैध शराब परिवहन करते 01 गिरफ्तार..

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा अवैध शराब एवं नशीली पदार्थों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश किया जा रहा था उक्त तारतम्य में दिनांक 14/8/2022 को थाना मनेन्द्रगढ़ पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मध्यप्रेदश से लालपुर को होते हुये एक स्कूटी होण्डा एक्टिवा 6 जी क्रमांक CG- 16 -CN-3400 में अवैध रुप से शराब का परिवहन कर बिक्री करने हेतु मनेन्द्रगढ़ की ओर आ रहा है, उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन में आरोपी की घेराबंदी कर कार्यवाही हेतु थाना मनेन्द्रगढ़ पुलिस टीम रवाना हुई तभी मुखबीर की सूचना पर बताये गये स्थान लालपुर सेंटपेट्रिक स्कूल के पास घेराबंदी किया गया जिसमें एक व्यक्ति स्कुटी के साथ पकड़ा नाम पूछने पर अपना नाम मो० गफ्फार अंसारी होना बताया जिसके कब्जे से स्कूटी में चार पेटी अंग्रेजी गोवा शराब, कुल 34 लीटर 500 मिलीलीटर कीमती करीब 20,500 / रूपये एवं स्कूटी कीमत 60,000 / रूपये का मिला जिसे पुलिस टीम द्वारा जप्त कर अपने कब्जे में लिया गया‌‌ वही आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आब. एक्ट के तहत घटना घटित करना सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.

आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है.

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सचिन सिंह ,स.उ.नि बी.के सिंह, प्र. आर.इस्तेयाक खान, आर.जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, राकेश शर्मा, विजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments