
देशभर में कोरोना संक्रमण CORONA VIRUS तेजी से बढ़ रहा है.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत CM ASHOK GEHLOT कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. गहलोत के अलावा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे भी कोरोना से संक्रमित हैं. दोनों ही नेताओं ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है. साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है. देश भर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 4, 2023
गहलोत ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वो सावधानी बरतें और कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करें. इसी ट्वीट में उन्होंने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. हालांकि उन्होंने बताया कि उनके लक्षण हल्के हैं और डॉक्टरों की सलाह पर वो कुछ दिनों तक अपने घर पर रह कर ही काम करेंगे.
कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएँ और सावधानी बरतें।— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) April 4, 2023
वहीं सूबे की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात ट्विटर के जरिए साझा की. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वो डॉक्टर्स की सलाह पर आइसोलेशन में जा रही हैं. साथ ही उन्होंने हाल ही में उनसे मिलने वाले लोगों से कोरोना जांच करवाने और सतर्कता बरतने की अपील की है.