
फिल्म निर्देशक लीना मणिमेकलई के खिलाफ डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर पूरे देश में विवाद बढ़ता जा रहा है। फिल्म काली में देवी काली मां के चित्रण को लेकर हिंदु संगठन समेत पूरे बंगाली समाज में गुस्सा है। गुरूवार को बंगाली काली बाड़ी समिति फिल्म निर्देशक लीना मणिमेकलई के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले रायपुर में बुधवार को एनएसयूआई ने इस मामले को लेकर सिविल लाईन थाने मे व भाजपा युवा मोर्चा ने राजेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
बता दे डॉक्यूमेंट्री मूवी में देवी मां काली के चित्रण पर आपत्ति है। विगत दिनों इस फिल्म का पोस्टर और टीजर शेयर किया गया था जिसमें काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया, इस पोस्टर के बाद से ही विवाद शुरू हो गया। बंगाली काली बाड़ी समिति के सचिव ने बताया की विगत दिनों कनाडा फिल्म फेस्टिवल में फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई द्वारा काली नामक वेब सीरीज का पोस्टर जारी किया गया। जिसमे हिंदूओ की आराध्य देवी मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है, साथ ही इस पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल भी नजर आ रहा है। जिसका बंगाली समाज पुरजोर विरोध करते फिल्म निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते उचित कार्यवाही की मांग की।